125 साल बाद मरा मगरमच्छ, अंतिम विदाई में रोया पूरा गांव

  • 5 years ago
Cried whole village on death of 125 year old crocodile in Raipur

रायपुर/बेमेतरा। सुनने में थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन मगरमच्छ के लिए ये ग्रामीणों का प्यार 125 साल से बरकरार है। मामला बेमेतरा जिले के बवामोहतरा गांव का है। यहां के तालाब में रहने वाले 'गंगाराम' नाम के मगरमच्छ से लोगों का बहुत ही आत्मीय रिश्ता था। ये संबंध इतना गहरा था कि लोग गंगाराम को घर से लाकर दाल चावल भी खिलाते थे और वह बड़े चाव से खाता था। मंगलवार को गंगाराम की मौत हो गई, जिसके बाद पूरा गांव उसके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा पड़ा