क्या नसीरुद्दीन शाह ने पाकिस्तान को मौका दे दिया?

  • 6 years ago
पाकिस्तान एक ऐसा मुल्क जिसका न तो कोई ईमान दिखता है और न तो उसके हुक्मरानों के अंदर अपने मुल्क को विकास के रास्ते पर ले जाने की चाहत. हां अगर मौका मिले तो भारत के खिलाफ जहर उगलने में वो पीछे नहीं रहता. नसीरुद्दीन शाह ने बयान क्या दिया कि उन्हें हिंदुस्तान में डर लगता है और वो अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. पाक पीएम इमरान खान ने इस बयान को हाथों हाथ लिया और नापाक बयान दे डाला. इमरान खान ने कहा कि भारत में मुसलमानों के प्रति असहिष्णुता काफी पहले से है, इसी को जिन्ना ने वक्त रहते भांप लिया था और पाकिस्तान का जन्म हो गया था. अब इमरान ये बयान देने से पहले ये भूल गए कि वो बयान ऐसे मुल्क के खिलाफ दे रहे हैं जहां राष्ट्रपति से लेकर तमाम बड़े पदों पर मुसलमान सुशोभित हो चुके हैं. इमरान शायद ये भी भूल गए कि जिस बॉलीवुड से नसीरूद्दीन शाह आते हैं वहां खान की तिकड़ी का बोलबाला है. हाल फिलहाल में इमरान को भारत से उनके मनमुताबिक रिसपॉन्स नहीं मिला तो क्या वो कुंठा से भर गए हैं और ऐसे में नसीरुद्दीन शाह के बयान से उन्हें भारत पर हमला करने का मौका मिल गया. इसीलिए आज जवाब तो देना होगा में हम बहस करेंगे कि क्या नसीरुद्दीन शाह ने पाकिस्तान को बोलने का मौका दे दिया. आगे बढ़ें लेकिन उससे पहले सुनिए नसीरूद्दीन शाह का बयान और उस पर पाक पीएम इमरान का नापाक ग्यान.

Recommended