Aakash Chopra and Mitchell Johnson in war of words over Perth pitch |वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
former India and Australia cricketers Aakash Chopra and Mitchell Johnson have been at it on Twitter about the perth pitch, Former Aussie quickie Johnson is says that it was a good pitch while Chopra argues differently.The argument started with Johnson replying to a tweet by Cricket.com.au and then replying to a fan, That is when Chopra got in to present his side and both have sice traded verbal blows.

#AakashChopra #MitchellJohnson #PerthTest #ICConperthpitch

भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 146 रनों से हार गया था। इसी के साथ सीरीज भी 1-1 से बराबर पर आ गई है। पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम की पिच को आईसीसी से औसत रेटिंग मिली है। यानी की सबसे निचली रेटिंग में से एक। पिच को लेकर छिड़े विवाद में लोगों की राय बट गई है। कुछ इसको सही तो कुछ इसको गलत ठहरा रहे हैं। विवाद तब और भी ज्यादा बढ़ गया जब पिच को लेकर आकाश चोपड़ा और पू्र्व कंगारू तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन आपस में भिड़ गए।

Recommended