अगुस्ता वेस्टलैंड घोटाले पर बोले पीएम मोदी II PM Modi addresses at Sumerpur, Rajasthan

  • 5 years ago
अगुस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में बिचौलिये की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन मिशेल की गिरफ्तारी पर पीएम मोदी ने कहा कि अब राजदार राज खोलेगा और पता नहीं बात कितनी दूर तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर कांड करने वाले को उठाकर लाए। आपको पता है कि भ्रष्टाचारियों को पकड़ने का काम किसने किया, तो उन्होंने कहा कि ये मोदी ने नहीं बल्कि आपके एक वोट ने किया है।
https://www.livehindustan.com/national/story-pm-narendra-modi-attacks-on-congress-during-sumerpur-rally-rajasthan-election-2018-2298908.html

Recommended