पीएम मोदी का बिलासपुर दौरा II PM Modi lays foundation stone of AIIMS in Bilaspur

  • 6 years ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में कई परियोजनाओं की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने बिलासपुर में एम्स, ऊना में ट्रिपल आईटी (IIIT) और कांगड़ा में सेल (SAIL) के प्रोसेसिंग यूनिट की नींव रखी। इस दौरान पीएम ने एक रैली को भी संबोधित किया और राज्य में भाजपा के चुनाव अभियान का शंखनाद किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

http://www.livehindustan.com/national/story-pm-narendra-modi-lay-stone-for-aiims-iiit-and-sail-projects-in-himachal-pradesh-slams-veerbhadra-singh-led-congress-government-for-corruption-1578550.html

Recommended