Karwa Chauth 2018: करवा चौथ पर जरूरी हैं ये दो तोहफे, बनाते हैं रिश्ते को खास | Boldsky

  • 6 years ago
Karwa Chauth will be celebrated tomorrow, that is on 27th October, 2018. It is a festival, which is significant to Hindu married women. A sargi is a pre-dawn meal that is prepared by mothers-in-law in order to bless their daughters-in-law for a happy and blissful marriage. As per the rituals, the mother-in-law presents her daughter-in-law a thali of sweets, savouries, dry fruits, coconut, matthri and gifts like sarees, jewellery and others.

करवा चौथ की रात्रि ऐसी रात होती है, जब चंद्रोदय की प्रतीक्षा बहुत रहती है, परंतु चंद्रदेव अपेक्षा से ज्यादा देर से उदय होते हैं। प्रत्येक व्रती महिला चंद्रोदय का बेसब्री से इंतजार करती है। करवा चौथ के दिन तोहफों में दो चीजें काफी महत्वपूर्ण होती है- 'सरगी' और 'बाया'। यह दो चीजें तोहफे में जरूर दी जाती हैं। इसके बिना करवा चौथ का पर्व अधूरा माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इसे देने से पति-पत्नी का रिश्ता और भी गहरा होता है।

Recommended