• 6 years ago
Saturday marks Karwa Chauth, when wives dress in their festive best and fast for their husbands’ long life. It is one of the biggest Hindu festivals for married women, mainly across north India. Here in this video we are telling you if you can drink water during this time or not.

#KarwaChauth #KarwaChauthWater #DrinkWater


करवाचौथ पर आप भी अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रख रही है तो सबस पहले अपना ख्याल रखने की तैयारियां कर लीजिए। पूरे दिन भूखा रहना आसान बात नहीं है, कई बार इस दौरान तबीयत बिगड़ने की संभावना रहती है। निर्जल व्रत में शरीर में पानी की कमी न हो, इसके लिए व्रत के पहले दिन खूब पानी पिएं. पानी के अलावा पेय पदार्थ जैसे जूस, नारियल पानी, छाछ ले सकते हैं। इससे दिनभर पानी न पीने पर भी आप हाइड्रेटेड रहेंगे।

Recommended