India Vs Pakistan Asia Cup 2018: Rohit Sharma Completes 300 International Sixes | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Rohit Sharma is one of the most dominating and destructive batsman in the world in Modern Era Cricket. Rohit sharma has scored 3 double hundred in ODI Cricket. He owns many such records and now he has completed 300 sixes in ODI international circuit. Second India to do so. #Asiacup2018, #INDvsPAK2018, #Rohitsharma, #Rohitsharma300sixes.

टीम इंडिया के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा ने आज पाकिस्तान के खिलाफ शानदार कप्तानी पारी खेली. रोहित शर्मा ने पाक के खिलाफ अपने करियर का 19वां शतक लगाया. इस दौरान हिटमैन रोहित ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए. उन्होंने सात चौके और चार छक्के भी लगाए. इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का एक अनोखा मुकाम भी हासिल किया. दरअसल, रोहित के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 301 के छक्के हो गये हैं. उन्होंने ये मुकाम 301वीं इंटरनेशनल पारी में भी हासिल किया है. ऐसा करने वाले वह भारत के दूसरे बल्लेबाज भी बन गये हैं.

Recommended