Indian Mens'Kabaddi team Witnessed one of the worst defeats in the History of Asian games. Six times Asiad Gold medalist Indian kabaddi team suffered defeats by Iran and South korea. Ajay Thakur's team crashed out of the tournament by a mighty Iranian setup which won 27-18, led by skipper Fazel Athrachali. Also, Indian Women's kabaddi team lost in the final.
#Asiangames2018, #Indiankabadditeam, #ajaythakur
जकार्ता एशियन गेम्स भारतीय कबड्डी टीम के लिए बुरे सपने की तरह रहा. चाहे बात आप पुरूष कबड्डी टीम की करो या फिर महिला टीम की. दोनों टीमों ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया. एशियन गेम्स में मिली शर्मनाक हार का जख्म जल्दी नहीं जाने वाला. पहले पुरूष कबड्डी टीम को सेमीफाइनल में ईरानी टीम से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद महिला कबड्डी के फाइनल इवेंट में ईरानी महिला कबड्डी टीम ने भारत को हराकर इतिहास रच दिया. 28 साल के एशियन गेम्स इतिहास में ये पहला मौका है, जब भारतीय कबड्डी टीम गोल्ड जीतने में असफल रही है. खैर, हम आपको बताने जा रहे हैं भारतीय पुरूष कबड्डी टीम की हार के तीन बड़े कारण.
#Asiangames2018, #Indiankabadditeam, #ajaythakur
जकार्ता एशियन गेम्स भारतीय कबड्डी टीम के लिए बुरे सपने की तरह रहा. चाहे बात आप पुरूष कबड्डी टीम की करो या फिर महिला टीम की. दोनों टीमों ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया. एशियन गेम्स में मिली शर्मनाक हार का जख्म जल्दी नहीं जाने वाला. पहले पुरूष कबड्डी टीम को सेमीफाइनल में ईरानी टीम से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद महिला कबड्डी के फाइनल इवेंट में ईरानी महिला कबड्डी टीम ने भारत को हराकर इतिहास रच दिया. 28 साल के एशियन गेम्स इतिहास में ये पहला मौका है, जब भारतीय कबड्डी टीम गोल्ड जीतने में असफल रही है. खैर, हम आपको बताने जा रहे हैं भारतीय पुरूष कबड्डी टीम की हार के तीन बड़े कारण.
Category
🥇
Sports