यूपी के NH-56 पर बन रहे फोरलेन में 200 करोड़ के घोटाले की आशंका

  • 6 years ago
DM vivek kumar caught in 200 crore scam in Sultanpur NH-56

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बन रहे फोरलेन नेशनल हाईवे-56 के मुआवजे में घोटाले का मामला सामने आया है। सुल्तानपुर के जिलाधिकारी की शुरूआती जांच में इस मामले का खुलासा हुआ है। करीब 200 करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की आशंका जताई जा रही है।

सुल्तानपुर में एनएच-56 पर बन रहे फोरलेन की लंबाई तकरीबन 65 किलोमीटर है, जिसमे कुल 75 गांव प्रभावित हो रहे है। इन प्रभावित गांव के करीब 10 हज़ार काश्तकारों को 1233 करोड़ रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जाने हैं। अब तक 1137 करोड़ रुपयों का मुआवजा वितरित किया जा चुका है।