तस्करी के लिए ले जायी जा रही थीं 26 बच्चियां, पुलिस को हुआ शक, स्टेशन पर उतारा

  • 6 years ago
gorakhpur human trafficking up police freed 26 girls were being taken for smuggling

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे जंक्शन पर अवध एक्सप्रेस से मानव तस्करी की आशंका के चलते जीआरपी पुलिस ने 26 बच्चियों को प्लेटफार्म पर उतार लिया। पुलिस ने इस मामले में बच्चियों को साथ लेकर जा रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि बच्चियों को आगरा के मदरसे में पढ़ाई के लिए ले जाया जा रहा था।

एसपी रेलवे पुष्पांजलि देवी ने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर से बांद्रा जा रही अवध एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-5 में कल दोपहर नरकटियागंज के पास 26 छोटी बच्चियों के साथ दो पुरुष सवार थे। ऐसे में मानव तस्करी की आशंका पर एक यात्रियों ने जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी थी। वहीं, कंट्रोल रूम से सूचना प्रसारित होने पर हरकत में आए जीआरपी और आरपीएफ ने घेराबंदी करने में जुट गए। साथ ही कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर सादे कपड़े में आरपीएफ के दो जवान भी कोच में बैठ गए।

Recommended