• 6 years ago
Major General Vikram Dogra finishes Ironman competition and creates history



नई दिल्‍ली। इंडियन आर्मी के मेजर जनरल विक्रम डोगरा ने दुनिया की सबसे कड़ी और मुश्किल प्रतिस्‍पर्धाओं में से एक आयरनमैन को पूरा किया है। इस प्रतियोगिता को पूरा करने

के साथ ही उन्‍होंने रिकॉर्ड बुक में भी अपना नाम दर्ज करा लिया है। वह मेजर जनरल रैंक के दुनिया के पहले ऐसे ऑफिसर हैं जिन्‍होंने इस प्रतिस्‍पर्धा को पूरा किया है। आयरनमैन एक ट्रायलाथॉन है जिसे हर वर्ष वर्ल्‍ड ट्रायलाथॉन कारपोरेशन (डब्‍लूयटीसी) की ओर से आयोजित किया जाता है।

मेजर जनरल विक्रम डोगरा ने एक जुलाई को ऑस्ट्रिया में हुए इस कॉम्पिटशन को 14 घंटे और 21 मिनट में पूरा किया है। उन्‍होंने 3.8 किलोमीटर तक की स्‍वीमिंग, 180 किलोमीटर तक साइक्लिंग और 42.2 किलोमीटर तक लगातार रनिंग करके इस कॉम्पिटशन में अपनी योग्‍यता साबित की। कॉम्पिटशन को पूरा करने का अधिकतम समय 17 घंटे
है। इस प्रतियोगिता को जीतने के साथ ही सोशल मीडिया फेसबुक और ट्विटर पर उन्‍हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। विक्रम डोगरा नेशनल डिफेंस एकेडमी के 52वें कोर्स से पासआउट हैं और इस प्रतियोगिता के साथ ही उन्‍होंने इंडियन आर्मी को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। वैसे आपको बता दें कि मॉडल और बॉलीवुड एक्‍टर मिलिंद सोमण इस टाइटल को जीतने वालों में से एक हैं।

Category

🗞
News

Recommended