• 6 years ago
चाल्दा महाराज के कोटा तप्लाड गाँव पहुचते ही लोगों की भीड जुट गई , महाराज नाराया गाँव से यहाँ प्रवास पर आये है | आप भी देखें
100 साल बाद खत तपलाड़ के कोठा गांव में चालदा महाराज के आने से ग्रामीणों में उत्साह है। क्षेत्रवासी देवता के आगमन की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। शनिवार को बिरमोऊ खत में पैदल यात्रा के आयोजन पर चर्चा हुई। जिसमें 16 जून को बिरमऊ गांव में देवता के प्रथम रात्रि विश्राम पर सहमति बनी। जून माह में खत तपलाड़ के कोठा गांव आ रहे चालदा महाराज के आयोजन पर आयोजित बैठक में 7 गांवों से ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बैठक में चालदा महाराज की 100 किमी पैदल यात्रा पर चर्चा की गई। जिसमें देवता के रात्रि विश्राम को प्रमुख रूप से उठाया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खत कोठा तपलाड के ग्रामीण 15 जून को चालदा महाराज को ले जाने के लिए नराया गांव आएंगे। यहां 24 खतों के चालदा महाराज के तय कार्यक्रमानुसार हजारों श्रदालुओं के साथ चालदा महाराज का पैदल प्रस्थान होगा।16 जून को देवता का रात्रि विश्राम बिरमोऊ में होगा, जहां सभी व्यवस्थाएं खत बिरमोऊ की ओर से की जाएंगी। इसके बाद 17 जून को रात्रि विश्राम खत अटगांव के रंगेऊ गांव व 18 जून को तीसरे दिन पैदल यात्रा करते हुए खत तपलाड़ के कोठा गांव में देवता विराजमान होंगे। खत कोठा तपलाड के सदर स्याणा विजय पाल सिंह ने समस्त खतवासियों से आयोजन को सफल बनाने की अपील की। बैठक में स्याणा दिनेश सिंह तोमर, टीकम सिंह, अर्जुन सिंह, दयाराम, महावीर सिंह, सूरत सिंह रावत, कुंदन सिंह, बलबीर सिंह, सुल्तान सिंह आदि मौजूद रहे।

Category

😹
Fun

Recommended