flight mode par Internet kaise use kare ek baar try Jarur kare

  • 6 years ago
Hello dosto Mera name he Gaurav. Mene es video me aapko bataya he ki aap flight mode par internet kaise access kar sakte ho

कई बार ऐसा होता है कि किसी वजह से आपका फोन फ्लाइट मोड पर चला जाता है, या फिर आप खुद ही अपना नंबर बंद करना चाहते हैं लेकिन इंटरनेट और कॉल का इस्तेमाल करना चाहते हैं। लेकिन फ्लाइटमोड यानी एयरप्लेन मोड पर आप न तो कॉल कर सकते हैं और ना ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर फ्लाइट मोड पर ऐसा हो जाए कि आप इंटरनेट भी चला लें और कॉल भी कर लें तो कैसा रहेगा। जी हां, आज हम आपको ऐसी ही कुछ ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप यह आसानी से कर सकते हैं।



क्या है तरीका

- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन को एयरप्लेन मोड पर डालना होगा। इसके बाद आपका मोबाइल डाटा बंद हो जाएगा, नवर्क चले जाएंगे और आपका एयरप्लेन मोड ऑन हो जाएगा।

- इसके बाद आपको अपने फोन में डायल करना होगा *#*#4636#*#*

- इसके बाद आपके फोन की इंफोर्मेशन खुल जाएगी। अगर सिंगल सिम है तो फोन इंफोर्मेशन 1 आएगा और अगर डुअल सिम है तो फोन इंफोर्मेशन 1 और फोन इंफोर्मेशन 2 आएगा।

- इसके बाद आप जिस सिम से कॉलिंग और डाटा इस्तेमाल करना चाहते है उसकी फोन इंफोर्मेशन पर क्लि करें।



- इसके बाद आपको एक ऑप्शन आएगा जिसमें लिखा होगा मोबाइल रेडियो पावर जो कि ऑफ होगा। आपको इसे ऑन करना होगा। आप एयरप्लेन मोड पर दोनों सिम चलाने के लिए दोनों के मोबाइल रेडियो पावर को ऑन कर सकते हैं।

- इसके बाद आप अपने फोन में किसी भी एप का इस्तेमाल कर सकते है। यानी आपके फोन में मोबाइल इंटरनेट चालू हो जाएगा। आप ब्राउज कर सकते हैं, यू ट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं। इतना ही नहीं आप एयरप्लेन मोड पर किसी को भी कॉल भी कर सकते हैं।

Category

🤖
Tech

Recommended