मुंगेर के बीच बाजार में मौजूद जनता शू स्टोर की ऊपरी मंजिल में सोमवार की दोपहर आग लगने से बाजार में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पानी बीच मे ही खत्म ही गया जिससे लोग उग्र हो गए, और गाड़ी पर पथराव कर दिया। आग बुझाने की कोशिश जारी है। इस घटना के बाद पूरा बाजार बंद हो गया है।
https://www.livehindustan.com/bihar/bhagalpur/story-terrible-fire-in-shop-of-main-market-in-munger-1995291.html
https://www.livehindustan.com/bihar/bhagalpur/story-terrible-fire-in-shop-of-main-market-in-munger-1995291.html
Category
🗞
News