BJP पर हमला करते हुए Rahul Gandhi से हुई चूक, Pakistan से की India की तुलना | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Congress president Rahul Gandhi is on a two- day visit to Chhattisgarh on Thursday. While addressing to the Jan Swaraj Sammelan at the Balbir Singh Juneja Indoor Stadium, Rahul recalled the incident of four lawyers going to the media to complain about the Chief Justice of India. Refering to this, he alluded to the Bharatiya Janata Party’s rule to that of dictatorship or military rule as seen in Pakistan and parts of Africa.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मौजूदा सरकार की निंदा करते हुए देश के वर्तमान राजनीतिक हालात की तुलना पाकिस्तान से कर दी है. राहुल गांधी ने कहा, 'पहली बार 70 साल में आपने देखा होगा, आम तौर से जनता सुप्रीम कोर्ट की ओर जाती है, न्याय के लिए, कानून की जरूरत होती है, तो जनता कोर्ट जाती है. पहली बार आपने देखा होगा कि सुप्रीम कोर्ट के जज जनता के बीच जाकर खड़े होकर कहते हैं कि हमें डराया और धमकाया जा रहा है, शायद ये पहली बार डेमोक्रेटिक देश में हुआ है. ऐसा डिक्टेटरशिप में जरूर होता है. पाकिस्तान में हुआ है. अफ्रीका के अलग -2 देश में हुआ है.

Recommended