Rahul Gandhi से पहले, 70 साल के इस गांधीवादी समाजसेवी ने की थी Bharat Jodo Yatra | वनइंडिया हिन्दी

  • last year
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ा यात्रा (Bharat Jodo Yatra) चरम पर है. जनवरी (January) इस यात्रा का अंतिम महीना है. 30 जनवरी को इसका समापन होगा. 1984 में देश की एकता और अखंडता पर खतरा पैदा हो गया था. इसी नजरिये से 1984 में भारत जोड़ो यात्रा का ऐलान किया गया. जिसमें ये तय किया गया कि इस यात्रा के जरिये पूरे देश में सांप्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय अखंडता का संदेश फैलाया जाएगा. ताकि देश के हालात को सुधारा जा सके. शांति और सद्भाव फैलाने के लिए इस यात्रा को 1984 और 1988 में दो चरणों में निकाला गया. ये यात्रा भी कश्मीर (Kashmir)से कन्याकुमारी (Kanyakumari) तक चली थी. इस दूरी को पैदल या साइकिल से पूरा किया गया था. 1984 को निकाले गए भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व 70 साल के समाजसेवी बाबा आम्टे (Baba Amte) ने किया था. वो गांधीवादी (Gandhi) विचारधारा के समाजसेवी (Socialist) थे.

bharat jodo yatra, rahul gandhi bharat jodo yatra, congress bharat jodo yatra, bharat jodo yatra rahul gandhi, bharat jodo yatra news, bharat jodo yatra haryana, bharat jodo yatra latest news, rahul gandhi yatra, baba amte, baba amte socialist, baba amte gandhiwadi, baba amte bharat jodo yatra, 1984 bharat jodo yatra, seventry year old baba amte march, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#BharatJodoYatra #RahulGandhi #BabaAmte

Recommended