सुसाइड के तुरंत पहले की रिकॉर्डिंग में पति ने रो-रोकर बताई पत्नी की करतूत, कहा- उसे छोड़ना मत

  • 6 years ago
mainpuri husband commited suicide Fed up with strife created by his wife

मामला किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम शमशेरगंज से जुड़ा है। यहां के निवासी भारत सिंह सविता के पुत्र सुधीर कुमार सविता की शादी छह माह पूर्व 28 नबंबर 2017 को ग्राम विनौरा कन्नौज निवासी रिंकी पुत्री हरीकृष्ण के साथ हुई थी। घर में हो रहे पारिवारिक कलह को लेकर चार दिन पहले सुधीर अपनी पत्नी रिंकी को फिरोजाबाद में रह रहे पिता भारत सिंह के पास छोड़ आया था। शनिवार की शाम फोन पर पत्नी से उसका विवाद हुआ। इसके बाद रात में घर आकर सुधीर ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। घटना की खबर पाकर ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। जानकारी के अभाव में परिजनों ने पुलिस को बिना सुचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Recommended