• 2 years ago
इंदौर के पुराने और सबसे बड़े बिल्डरों में से एक जवेरी ग्रुप के मुकेश जवेरी और अभिषेक जवेरी किस तरह से तालाब की मिट्टी खोदकर अपनी कॉलोनी की जमीन पर डलवा रहे थे। हमने लगातार सात दिन तालाब पर नजर रखी, इस दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए। जवेरी ग्रुप इन 7 दिनों में करोड़ों की मिट्टी खोदकर अपनी कॉलोनी में डाल रहा था। इस दौरान हमें एक शख्स मिला जिसने इस चोरी की पुष्टि की। दरअसल जवेरी ग्रुप ये मिट्‌टी नगर निगम के अफसरों के साथ मिलीभगत कर खोद रहे थे। इस मामले में द सूत्र ने लगातार इंजीनियर सुनील गुप्ता से बात की तो वो द सूत्र के सवालों से भागते नजर आए। इस करोड़ो की चोरी की ग्राउंड रिपोर्ट करने के बाद द सूत्र ने सारे सबूत निगमायुक्त हर्षिका सिंह को दिए। करोड़ों की चोरी का ये मामला जब निगमायुक्त हर्षिका सिंह को हमने बताया तो उन्होंने मौके पर टीम को भेजा और खुदाई कर रहे वाहनों को जब्त किया।

Category

🗞
News

Recommended