कानपुर: सबसे मजबूत बुलेटप्रूफ जैकेट, कोई गोली भेद नहीं सकती

  • 6 years ago
Bullet proof jacket made by DMSRDE can not pierced by any bullet

कानपुर। रक्षा उत्पाद विकसित करने वाली डिफेन्स मैटेरियल स्टोर्स रिसर्च एंड डेवलपमेन्ट इस्टेब्लिशमेंट (DMSRDE) ने ख़ास सुरक्षा कवच बनाया है | DMSRDE संस्थान का दावा है कि यह दुनिया की इकलौती ऐसी बुलेटप्रूफ जैकेट है जिसे कोई अत्याधुनिक हथियार भेद नहीं सकता। यह बुलेटप्रूफ जैकेट 360 डिग्री कोण से बचाव करेगी। ए के 47 को दुनिया की सबसे अत्याधुनिक हथियारों में माना जाता है। इसकी हार्ड स्टील कोर बुलेट की मारक क्षमता सबसे ज्यादा है। दुश्मनो द्वारा हार्ड स्टील कोर बुलेट का इस्तेमाल में लाये जाने के बाद इस जैकेट को बनाया गया।