IPL 2018, SRH vs DD : Prithvi Shaw slams 50 (5x4,3x6) in just 25 balls | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Prithvi shaw, Young batting sensation of india has impressed everyone in IPL 2018. Prithvi shaw who smashed his maiden fifty in his 2nd IPL match Only. Again, This young talent slammed his second fifty against Sunrisers Hyderabad in just 25 balls, including (5 x 4, 3 x 6).


पृथ्वी शॉ आईपीएल 2018 में सबसे बड़े उभरते सितारे हैं. भारत के इस युवा बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को इम्प्रेस किया है. इसलिए तो उन्होंने अपने दूसरे आईपीएल मैच में ही अर्धशतक जमाया था. एक बार फिर पृथ्वी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कमाल की बैटिंग की. पृथ्वी ने महज 25 गेदों में फिफ्टी ठोंक दिए. जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल है.

Recommended