SRH vs DC Qualifier 2 : Prithvi Shaw likely to be axed from Delhi playing 11 vs SRH | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Delhi Capitals opener Prithvi Shaw’s bat has looked completely silent in the ongoing Dream11 IPL 2020. With each passing match, problems with Shaw’s batting and headache for DC has compounded. It seems DC management has now lost patience with Shaw as he is all set to be dropped from the make or break game against Sunrisers Hyderabad on Sunday. Shaw’s early dismissal in every match has created a lot of pressure on the team’s middle order resulting in team struggling for runs. With such dismal show, Prithvi is all set to be dropped from the Delhi line up for Sunday match.

पृथ्वी शॉ पर गाज गिरने वाली है. खबर ये आ रही है कि हैदराबाद के खिलाफ आखिरी मुकाबले में पृथ्वी शॉ को बाहर कर दिया जाएगा. उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलेगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैनेजमेंट पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन से नाखुश है. लगातार मौके भी दिए गए. पर उन मौकों पर और मैनेजमेंट की उम्मीदों पर पृथ्वी शॉ खरे नहीं उतर सके. इसी वजह से पृथ्वी शॉ का प्लेइंग इलेवन से पत्ता कटने वाला है. और दिल्ली की टीम इस अहम मुकाबले में एक नयी ओपनिंग जोड़ीदार को उतार सकती है. यानी कि शिखर धवन के साथ किसी अन्य बल्लेबाज को मौका मिलने वाला है. चाहे वो मार्कस स्टोइनिस हो या फिर रहाने. पर पृथ्वी शॉ का पत्ता कट सकता है. इसकी संभावनाएं ज्यादा है.

#IPL2020 #SRHvsDC #PrithviShaw

Recommended