VIDEO: कारगिल शहीद की बेटी डिप्टी सीएम केशव ने कहा, दूर हटो!

  • 6 years ago
Deputy CM Keshav Maurya behave with daughter of Kargil martyr in Kanpur

कानपुर। सीमा पर देश की रक्षा करने वाले जवानों के परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन देने वाली बीजेपी सरकार कारगिल में शहीद की बेटी और देश के दुश्मनों से लड़ने वाले फौजी की बहन को इंसाफ नहीं दिला पा रही। और तो और सारे अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटने के बाद जब मदद के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के पास पंहुची तो वहां मदद मिलने की बजाय डिप्टी सीएम ने रीना यादव को पीछे हटने की बात कही और फिर उसका कागज लेकर आश्वासन देकर चले गए।

कानपुर देहात के भोगनीपुर में बिहार की रहने वाली रीना यादव का कहना है मेरी जमीन सुरेश चन्द्र यादव जो कि हिस्ट्रीशीटर भी है, उसने 2014 में अपने कब्जे में ले ली थी। 2014 से लेकर मैं दर-बदर की ठोकरें खा रही हूं लेकिन कोई भी सुनवाई कही नहीं हो रही। सोचा था बीजेपी सरकार जो आर्मी के परिवार वालों की मदद की बात करती है, इस सरकार में मुझे न्याय मिलेगा, इसी के चलते आज केशव मौर्या से मिलने आयी थी तो उन्होंने दूर हटने को कहा और आश्वासन दिया है।

Recommended