IPL 2018: Rohit Sharma slams 300 six in T20I, first Indian to reach this feat |वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Rohit sharma became the first Indian Cricketer to hit 300 sixes in T-20 cricket history. Rohit Sharma achieved this mile against Kings XI Punjab match. The hitman sends a flighted delivery of mujeeb Ur rahman into crowd. It was the 300 sixes of Rohit. let me tell you, suresh raina is also not far behind to achieve this feather. Raina has yet smashed 290 sixes in T-20 cricket.

रोहित शर्मा के अब टी-20 क्रिकेट में 300 छक्के पूरे हो गये हैं. ऐसा करने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. पंजाब के खिलाफ मैच से पहले रोहित के नाम टी-20 में 299 छक्के दर्ज थे. रोहित शर्मा ने मुजीब उर रहमान की गेंद पर ये कारनामा कर दिखाया. आपको बता दें, रोहित शर्मा के पीछे सुरेश रैना हैं, जिन्होंने अब तक 290 छक्के लगाए हैं. वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में एबी डीविलियर्स भी 300 छक्के पूरे करने से मात्र 8 छक्के दूर हैं.

Recommended