Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/27/2018
CM Yogi Adityanath dinner with dalit family in Amroha

अमरोहा। उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के मेहंदीपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक दलित परिवार के घर भोजन किया। दलित प्रधान प्रियंका देवी और उसके पति गजेंद्र सिंह ने आदर-सम्मान के साथ सीएम योगी को खाना खिलाया। सीएम ने स्वादिष्ट खाने की तारीफ की और प्रधान और उनके पति को शाबाशी देकर बोले, लाजवाब। अपने घर सीएम के मेहमान बनने पर दलित ग्राम प्रधान की भी खुशी का ठिकाना नहीं था।

प्रधान प्रियंका देवी का कहना था कि गरीब सुदामा की झोपड़ी में जैसे श्रीकृष्ण आ गए। हमने तो कभी सीएम से मिलने की उम्मीद भी नहीं की थी और खुद वह हमारे घर पधारे। आने से पहले तक भी यकीन नहीं हो रहा था, सीएम हमारे मेहमान बनेंगे। सादगी से दलितों का दिल जीत गए योगी, पंगत में खाना खाया। गांव वालों के बीच चौपाल में उन्होंने बैठने के लिए लगाया गया मूढ़ा अलग करा दिया। जमीन पर बिछाई गई सफेद चादर पर ही बैठे। दलित के घर जमीन पर पंगत लगाकर खाना खाया। चौपाल में आमजन की परेशानी सुनी और दर्द बांटा। हमदर्दी दिखाते हुए लोगों को सरकार का अजेंडा बताया। अफसरों को काम के टारगेट भी सीएम योगी सौंप गए।

Category

🗞
News

Recommended