सुबह उठकर न करें ये काम वर्ना रूठ जायेगा भाग्य | Desi Totke - देसी टोटके

  • 6 years ago
शास्त्रों में कई ऐसी बातें बताई गयी है जिनको अपनाकर अपने जीवन से कुछ समस्याओं को आने से बचा जा सकता है है। ऐसी ही कुछ बातें है जिन्हे आप जाने अनजाने में सुबह सुबह कर बैठते है और फिर आपका सारा दिन खराब गुजरता है। आइये जानते है ऐसी चीज़ें जिन्हे सुबह करने से बचना चाहिए –

सुबह का वक़्त एकदम पॉजिटिव होता है शांत होता है और आप एकदम फ्रेश होते हो इसीलिए तो सभी अच्छे कार्य सुबह शुरू करने के लिए कहा जाता है जैसे योग, ध्यान, वर्जिश, पढाई क्योंकि इसवक्त मन शांत होता है और आपका सारा ध्यान इसी पर लगता है।

सुबह सुबह झगड़ा ना करें – सुबह का वक़्त लड़ाई झगडे से खराब नहीं कर लेना चाहिए सुबह सुबह बेवजह की उलझन मन में रख कर हम अपना पूरा दिन खराब कर लेते है ऐसा करने से बचना चाहिए। कहते है सुबह अच्छी सब अच्छा। इस बात पर वो वाक्य याद आता है जब पूरा दिन खराब जाने पर हम कहते है ना जाने आज किसका मुँह देख कर उठा था। दरअसल यह आपकी ही हरकतें होती है जिनका परिणाम पूरा दिन भुगतना पड़ता है

Recommended