• 6 years ago
02 इन चीज़ों को पर्स में रखने से कभी नहीं आती कंगाली | Desi Totke - देसी टोटके
महिलाएं एवं पुरूष अपने कीमती सामान को कैरी करने के लिए पर्स का प्रयोग करते हैं, सभी चाहते हैं कि उनका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहे और फिजूल खर्च न हो, ज्यादा पैसा कमाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ अच्छी किस्मत भी महत्व रखती है, इसके साथ ही आप ज्योतिष के कुछ उपाय के द्वारा भी अपने ग्रहो को अपने अनुकूल कर सकते है, दोस्तों आज हम आपको ऐसे ही एक ज्योतिष उपाय के बारे में बताने जा रहे, की किन चीज़ों को यदि आप अपने पर्स में रखेंगे तो आएगा धन और किन चीज़ों से से धन हानि होगी,
रूपए पैसों के साथ खाने की चीजें न रखें, लाल रंग के कागज पर अपनी इच्छा लिखकर लाल रेशमी धागे से गांठ बांध कर पर्स में रख लें जल्दी ही इच्छा पूरी होगी, पर्स में चुटकी भर चावल रखने से बेवजह पैसे खर्च नहीं होते, पर्स में रुपए कभी भी मोड़ कर न रखें, पर्स में शीशा और छोटा चाकू अवश्य रखें, पर्स में रुपए पैसे जहां रखते हों वहां कौड़ी या गोमती चक्र अवश्य रखें, दोस्तों विडियो से सम्बन्धित जानकारी हमने निचे डिस्क्रिप्शन में दी है, प्लीज़ दोस्तों हमारे चेन्नल को सब्सक्राइब करे,
पर्स में रूपये और पैसे के साथ खाने की चीजें न रखें

Category

😹
Fun

Recommended