• 7 years ago
Maintaining and protecting silver jewellery does not need heavy cleaning. Just simple cleaning techniques can work wonders to preserve your prized possessions. Here are some simple tips to clean silver jewellery at home. Follow these simple tips to restore and repair your antique pieces.



अगर आपको गहनों का शौक है तो आपके पास हो न हो सोने, चांदी और मोती के गहने तो होंगे ही. कई बार ऐसा होता है कि हम गहने खरीद तो लेते हैं, लेकिन सही से नहीं रखने की वजह से कुछ ही दिनों में या तो उनका रंग फीका पड़ जाता है या फि‍र वो पुराने और नकली नजर आने लगते हैं. बस इनके साथ एक ही दिक्कत है कि ये जल्दी काले पड़ जाते हैं. हम आपको बता रहे हैं चांदी के गहनों को एकदम नया सा बनाने के आसान तरीके.

Recommended