• 7 years ago
Ishan kishan, suryakumar yadav and corey anderson are the new entrants in a shameful record. as all these star batsman got a golden duck in a match mumbai indians vs royal challengers bengaluru.check out the video and know about all the batsman who got golden duck in IPL 11 season.

क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है। जहाँ हर मैच में रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं। इन दिनों आईपीएल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुरेश रैना के सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं, इस मैच में कुछ रिकॉर्ड ऐसे दर्ज हुए हैं। जिसे कोई भी खिलाड़ी याद नहीं रखना चाहेगा।
जी हाँ, मुंबई इंडियंस के स्टार सूर्यकुमार यादव इस मैच में गोल्डन डक के शिकार हुए। तो वहीं, आरसीबी के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने भी यादव को चुनौती देते हुए गोल्डन डक पर आउट हुए। वैसे आपको जानकारी के लिए बता दूं, गोल्डन डक का मतलब है पहली गेंद पर ही आउट हो जाना।पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Category

🥇
Sports

Recommended