• 7 years ago
hardoi policeman asks for 10 thousand as bribe to settle the case

जनपद के कस्बा माधोगंज निवासी शुभम सोनी ने एसपी को प्रर्थना पत्र देकर बताया कि उसका उसके चाचा के साथ जमीनी विवाद चल रहा था जिसकी सूचना पीड़ित पक्ष ने माधौगंज थाने में दी थी। मगर आरोपियों पर कार्रवाई की जगह पुलिस ने पीड़ित पक्ष पर ही कार्रवाई का मन बना लिया। थाने में मौजूद एक धर्मराज नाम के सिपाही ने पीड़ित पक्ष से मामले को निपटाने के फोन कर के 30 हजार रुपये की मांग की और ना देने पर जेल पहुंचाने की भी धमकी दी। जिसका ऑडियो मोबाइल फोन में रिकॉर्ड हो गया। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने आज पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र से सिपाही व आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। मोबाइल में रिकॉर्ड सिपाही की घूसखोरी वाला ऑडियो एसपी और एएसपी पूर्वी ज्ञानजंय सिंह को सुनाया। आलाधिकारियों की तरफ से कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है।

Category

🗞
News

Recommended