Former India captain Mahendra Singh Dhoni had lost his cool during the second Twenty20 against South Africa. It was during the 20th over when MS Dhoni was shouting at Manish Pandey.,,Earlier, it was reported that the Dhoni had used swear words in Hindi which went like , ““Oye. Bh****ke. Idhar dekh le. Udhar kya dekh raha hai. All confusions on that has been cleared and what he meant was a simple message to the 28-year-old Pandey.,,“Oyee.. Bhootni ke, Idhar dekh le, bole they na idhar dekhne, udhar kya dekh raha hai.. Main Idhar khada hu na Batting Kar Raha.”(Hey, where are you looking? Look here, why are you looking there… I am standing at batting end).
दूसरे टी-20 मैच के दौरान बल्लेबाजी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने अपने साथी बल्लेबाज मनीष पांडेय को गाली दी थी. ऐसा पारी के अंतिम ओवर के दौरान हुआ धोनी का पारा गर्म हो गया और उन्होंने मनीष पांडे को दूर से ही कुछ कहा जो कि स्टम्प माइक में कैद हो गया. जल्द ही इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड हो गया और लोगों ने इसके खूब मीम भी बनाए.लेकिन अब कहा जा रहा है कि धोनी ने पांडे को कोई गाली नहीं दी थी बल्कि ‘भूतनी के’ कहा था.
दूसरे टी-20 मैच के दौरान बल्लेबाजी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने अपने साथी बल्लेबाज मनीष पांडेय को गाली दी थी. ऐसा पारी के अंतिम ओवर के दौरान हुआ धोनी का पारा गर्म हो गया और उन्होंने मनीष पांडे को दूर से ही कुछ कहा जो कि स्टम्प माइक में कैद हो गया. जल्द ही इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड हो गया और लोगों ने इसके खूब मीम भी बनाए.लेकिन अब कहा जा रहा है कि धोनी ने पांडे को कोई गाली नहीं दी थी बल्कि ‘भूतनी के’ कहा था.
Category
🥇
Sports