देश की राजनीति का सबसे कम उम्र का आडवाणी हूं- कुमार विश्वास

  • 6 years ago
I am the youngest advani of the country's politics says kumar vishvas

गुरुवार की रात ज़िले के शिवदुलारी डिग्री कॉलेज में आयोजित कवि सम्मेलन के मंच से आप नेता ने लोगों को गीत कम राजनीति की बातें अधिक सुनाई। उन्होंने अमेठी के लोगों से कहा कि आपको मेरा इसलिए सम्मान करना चाहिए कि मैं इस देश की राजनीति का सबसे कम उम्र का आडवाणी हूं। उन्होंने कहा कि कोई और कहे इससे पहले मैं कह दूं और फिर यहीं से उन्होंने पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब मैं चुनाव लड़ने आया था तो पूज्य पिता जी को राज्यसभा मिल गई, उनका ये इशारा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डा. संजय सिंह की ओर था। कुमार विश्वास ने फिर कहा कि मेरे नाम के कारण दूसरे नामधारी को भी मिल गई। उन्होंने कहा मैं इसी काम में आता हूं कि जितने संजय नाम के है उन्हें राज्यसभा भिजवा सकूं।

Recommended