कुमार विश्वास का बीजेपी नेताओं पर तंज, बताया- ग्वालियर से पद के हैं चार दावेदार!

  • last year
ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 98वें जन्मदिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया गया। इसी कड़ी में 26 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन हुआ। इस आयोजन में देश के जाने-माने कवि कुमार विश्वास भी शामिल हुए। उन्होंने बीजेपी के नेताओं की मौजूदगी में कविता पाठ किया। इस दौरान उन्होंने एमपी की राजनीति पर कई टीका-टिप्पणी कीं। उन्होंने बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया पर तंज कसा तो राजनीति में अपनी पीड़ा भी बयां की।