• 6 years ago
पेट की बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए आँतों की सफाई करना बहुत जरूरी है और ये आप आराम से घर में बैठ कर कर सकते हो,आज हम आपके लिए एक ऐसा विडियो लेकर आये है जो आपके बहुत काम आने वाला है !

हम सब जानते हैं कि हमारी शरीर का सबसे अहम हिस्सा हैं हमारा पेट, दूसरा हमारा खान पान और ये सब हमारी जीवनशैली को बदल कर रख देती हैं,

बदलती जीवनशैली में पेट की परेशानी आम समस्या हो गई है नौकरी के चक्कर में रातभर जागना, तला-भुना खाना और शारीरिक श्रम की कमी से भी हमे ये तकलीफ हो जाती हैं.

ऐसे कई कारण हैं जिस कारण पेट की समस्याएं बढ़ रही हैं, आयुर्वेद में भी बताया गया है कि पेट का रोग शरीर के अन्य रोगों का जनक होता है, हमारे शरीर की सारी बीमारियाँ पेट से ही शुरू होती हैं

इसलिए जरुरी हैं की हम अपने शरीर की सम्पूर्ण सफाई करे, जिसमे सबसे जरुरी होता हैं हमारा पेट, लेकिन कैसे ? तो चलिए हम आपको बताते हैं कैसे हम अपने पेट की सफाई कर सकते हैं क्योंकि पेट में जो आंतें हैं अगर उनकी सफाई हो जाएगी तो पेट अपने आप साफ़ हो जाएगा..
शरीर की सम्पूर्ण सफाई करने के लिए हम आपको एक चूर्ण के बारे में बताएंगे, ये चूर्ण बहुत विशेष है, इस चूर्ण का उपयोग विशेष शरीर की सम्पूर्ण गंदगी को बाहर निकालने के लिए,

आँतों की सफाई के लिए, पेट की सफाई के लिए, लीवर, तिल्ली, शूल एवम गर्भ के रोगों में भी बहुत लाभदायी है, इस चूर्ण की विधि और प्रयोग जानने के लिए देखे ये विडियो.

Recommended