खगड़िया में ट्रक से कुचलकर बच्ची की मौत, विरोध में एनएच जाम

  • 6 years ago
खगड़िया जिले में मानसी थाना क्षेत्र स्थित एनएच 31 पर रविवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 12 वर्षीया बच्चीआदिति कुमारी की मौत हो गयी। जबकि इस हादसे में आदिति की मौसी उर्मिला देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी।

ड्राइवर ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। मृतका आदिति बेगूसराय ज़िले के बलिया थाना अंतर्गत डीह गांव की रहने वाली थी। लेकिन वह मानसी में मौसी के ही साथ रह रही थी। इधर घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया।जाम की सूचना पर पहुंचे मानसी थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के काफी समझाने-बुझाने पर लोग शांत हुए। करीब तीन घंटे बाद पुनः यातायात बहाल हुआ।