अधिवक्ता की हत्या के विरोध में वकीलों ने किया कचहरी चौक जाम

  • 6 years ago
अधिवक्ता की हत्या के विरोध में धरने पर बैठे वकील उग्र हो गए। धरना से उठकर सभी वकील कचहरी चौक पहुँच कर सड़क जाम कर दिया। जिसकी वजह से कचहरी चौक से घंटाघर तक जाम लग गया। सबसे अधिक मुश्किल स्कूली छात्रों को हुई।

तीन दिन पहले भागलपुर के अधिवक्ता मजरुल हक़ की हत्या के विरोध में धरने पर बैठे थे। वकीलों ने बताया कि प्रशासन को कार्रवाई करने का पत्र दिया था, अबतक अपराधियो कों पकड़ने मे पुलिस नाकाम रही है। तो वकीलो ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना पर 100 के करीब वकील शामिल हैं।