• 7 years ago
meerut lady alleges devband maulana to relegion change in uttar pradesh.

पीड़िता की माने तो उसका नाम मोना सैनी (काल्पनिक नाम) था। पीड़िता के परिवार में पिता और भाई नहीं है। कमाई के लिए पीड़िता ने नौकरी करने के लिए सहारनपुर से मेरठ आई थी। यहां वो शास्त्रीनगर स्थित एक महिला के घर किराए पर रहने लगी, लेकिन कुछ दिन बाद ही महिला का देवर हसन परवेज अपनी भाभी के घर आने लगा और परवेज की मुलाकात पीड़िता से हुई। पीड़िता का आरोप है, परवेज ने पहले तो पीड़िता को नौकरी दिलवाने और शादी का झांसा देकर उसका रेप करता रहा। पीड़िता ने महिला का घर छोड़ दिया और परवेज के बताए हुए श्यामनगर स्थित घर में शिफ्ट करा दिया। इस दौरान परवेज शादी का झांसा देकर लगातार बलत्कार करता रहेा। जब महिला गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद परवेज ने शादी करने से पहले पीड़िता को धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। परवेज उसे लेकर देवबंद में रशीदिया मस्जिद पहुंचा और वहां एक मौलाना ने कलमा पढ़वाया और नाम बदलवाकर कहा आपका धर्म परिवर्तन हो गया है।

Category

🗞
News

Recommended