• 7 years ago
मुंबई की लोकप्रिय स्‍ट्रीट फूड पाव भाजी देश के हर हिस्‍से में पसंद की जाती है। इसमें टोस्‍टेड बंस के साथ मसालेदार मिक्‍स वेजिटेबल करी परोसी जाती है। पार्टियों के लिए मुंबई स्‍टाइल पाव भाजी एकदम परफैक्‍ट रेसिपी है और इस बात में कोई शक नहीं है कि सब तरह के लोगों को से डिश पसंद आती है। बड़ी आसानी से घर पर ही पाव भजी बना सकते हैं। वीडियो और तस्‍वीरों के साथ स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रोसीजर के ज़रिए जानें पाव भाजी की रेसिपी।

Recommended