• 8 years ago
nira radia niyati hospital is in dispute due to carelessness of its 3 doctors in uttar pradesh

नीरा राडिया का नियति अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार चर्चा का विषय यहां के डॉक्टरों की लापरवाही है। मथुरा के भाजपा विधयाक ने नियति हॉस्पिटल के तीन डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है जिसके बाद इन डॉकटरों के ऊपर वृन्दावन में मुकदमा दर्ज कराया गया है। हालांकि नीरा राडिया जेसी शख्सियत का अस्पताल होने की वजह से पुलिस भी कोई ठोस कार्रवाई करने से कतरा रही है। वहीं भाजपा विधायक कारिंदा सिंह ने हॉस्पिटल के तीन डाक्टरों समेत जिला प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

Category

🗞
News

Recommended