A young woman told story of love and fraud to SSP in Mathura
मथुरा। यूपी के मथुरा में एसएसपी कार्यालय के चक्कर लगा रही यह महिला मथुरा के थाना रिफायनरी क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी निवासी आरती है । आरती का आरोप है कि राजीव भवन के डूडा विभाग में काम करने वाला कोतवाली निवासी पवन वर्मा उसके साथ पिछले 8 साल से प्यार कर रहा था और उसने पहले मंदिर में शादी की फिर कोर्ट मैरिज भी की है।
पवन ने भरोसा दिलाया था कि कुछ दिन बाद सब सही हो जाएगा और वह उसे सामाजिक रूप से अपने घर ले जाएगा लेकिन पवन ने धोखा देते हुए अब दूसरी शादी 11 तारीख को करने जा रहा है। आरती अब चाहती है कि जो उसके साथ हुआ है इस किसी लड़की के साथ न हो ओर इस संबंध में उसे न्याय मिले।
फिलहाल पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए इलाका पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं और पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।
मथुरा। यूपी के मथुरा में एसएसपी कार्यालय के चक्कर लगा रही यह महिला मथुरा के थाना रिफायनरी क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी निवासी आरती है । आरती का आरोप है कि राजीव भवन के डूडा विभाग में काम करने वाला कोतवाली निवासी पवन वर्मा उसके साथ पिछले 8 साल से प्यार कर रहा था और उसने पहले मंदिर में शादी की फिर कोर्ट मैरिज भी की है।
पवन ने भरोसा दिलाया था कि कुछ दिन बाद सब सही हो जाएगा और वह उसे सामाजिक रूप से अपने घर ले जाएगा लेकिन पवन ने धोखा देते हुए अब दूसरी शादी 11 तारीख को करने जा रहा है। आरती अब चाहती है कि जो उसके साथ हुआ है इस किसी लड़की के साथ न हो ओर इस संबंध में उसे न्याय मिले।
फिलहाल पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए इलाका पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं और पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।
Category
🗞
News