• 8 years ago
Jio has announced a new Rs 499 4G prepaid recharge voucher. Under this plan, coustmers get 91GB data over a period of 91 days, with a limit of 1GB per day. This plan is similar to the Rs 459 plan of jio, which offers 84GB data over 84 days. This prepaid offer appears to be limited to the MyJio app as we could not find it listed on Jio's official website. If we look at yearly data offerings of Jio’s Rs 499 and Rs 459 plans, the former offers 364GB in total while the latter gives 420GB data in all. Watch This video for more details.

रिलायंस जियो ने दोबारा 499 रुपये के प्लान को लॉन्च किया है। इस प्लान के मुताबिक ग्राहकों को 1 जीबी की डेली लिमिट के साथ 91 दिनों में 91 जीबी 4G डाटा मिलेगा। इसके साथ ही किसी भी नेटवर्क पर लोकल और एसटीडी कॉलिंग फ्री होगी। जियो ने अभी हाल ही में 4,999 रुपये का एक प्रीपेड लॉन्च किया है। इस प्लान में ग्राहक को 360 दिनों में 350 जीबी डाटा मिलेगा। यानी की आपको 12 महीने में प्लान के लिए लगभग 5000 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं अगर आप 499 रुपये के इस प्लान को हर 91 दिन बाद रीचार्ज कराते हैं तो आपको इसको लिए महज 1,996 रुपये खर्च करने पड़ेंगे और बदले में आपको 364 दिन 364 जीबी डाटा मिलेगा। यानी कि जियो के सालाना प्लान की जगह इस प्लान को लेने से आपके लगभग 3 हजार रुपये भी बचेंगे और 14 जीबी ज्यादा डाटा भी मिलेगा। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Category

🗞
News

Recommended