• 8 years ago
The auspicious month of Sawan or Shravan is considered as the holiest of months, according to the Hindu calendar. All Mondays, which fall during the Shravan month, hold immense significance in the North Indian states. Shravan begins from the first day of the full moon and ends in the third week of August. The name Shravan is taken from the Shravan Nakshatra or star that rules the sky during the time.

सावन महीने की शुरुआत हो रही है। इस साल सबसे शुभ बात यह है कि यह महीना सोमवार जो कि शिव जी का प्रिय दिन है, उसी दिन से शुरू हो रहा है। सावन के पांच सोमवार में तीन सोमवार को सर्वार्थ सिद्ध शुभ योग बना है। पहला सर्वार्थ सिद्ध योग पहले सोमवार के दिन ही लगा है यह देखते हुए ज्योतिषियों ने इसे बेहद शुभ माना है। शिवपुराण के अनुसार सावन के महीने में शिवलिंग पर कुछ विशेष चीजें चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

Recommended