बसपा सुप्रीमो मायावती ने फर्रुखाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में दागी चेहरे अखिलेश यादव के साथ खुद को सेक्युलर पार्टी कहने वाली कांग्रेस गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। मायावती ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में विकास के नाम पर कोई काम नहीं किया गया, बल्कि लोगों को गुमराह करने के लिए परिवार का विवाद शुरु किया गया। वहीं भाजपा पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि भाजपा की हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता कि उनके पास सीएम का चेहरा नहिीं है और ना ही पार्टी की हिम्मत है कि वह अपने सीएम उम्मीदवार की घोषणा कर सके।
Category
🗞
News