• 8 years ago
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को है। इसी सिलसिले में सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटीं है। इसी फेहरिस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ग़ाज़ियाबाद के कमला नेहरू नगर ग्राउंड में विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान यूपी में सत्तासीन समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। पीएम नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद में विजय शंखनाद रैली में कहा कि ये चुनाव कौन विधायक बने या कौन नहीं बने इसका निर्णय करने के लिए नहीं, किस स्तर की सरकार बने या न बने इसका फैसला करने के लिए नहीं है। ये चुनाव 14 साल से यूपी में जो विकास का वनवास को समाप्त करने के लिए है। मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ये चुनाव विकास की धारा बहाने का चुनाव है। उन्होंने सत्ताधारी दल पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें यूपी में पिछले पांच साल के काम का हिसाब देना चाहिए। बिना उत्तर दिए उत्तम प्रदेश कैसे बनाएंगे। यूपी की जनता सब जानती है। उन्होंने अखिलेश यादव से कहा कि जनता के बीच जाकर हिसाब दीजिए।

Category

🗞
News

Recommended