• 7 years ago
अब ट्रेवलिंग लवर के लिए एक खुशखबरी है, एयरएशिया इंडिया ने पहली बार अपने सोशल चैनल्स पर धमाकेदार सेल शुरू की है जिसकी शुरुआत 2 फरवरी 2017 को हो चुकी है। एयरएशिया का ये ऑफर ट्रैवलिंग के लिए हमेशा क्रेजी रहने वाले लोगों के लिए एक मौका है, जिसमें वो बिना सोचे अपने बैग उठाकर अपनी पसंदीदा जगह के लिए तुरंत निकल सकते हैं और वो भी only rs. 899 में जी हां सिर्फ 899 रूपए में... ये ऑफर 3 फरवरी से 30 अप्रैल 2017 तक ही limited है, तो अगर आप अपनी मनपसंद जगह पर जाने की एक्साइटमेंट को रोक नहीं पा रहे हैं, तो बिल्कुल भी समय मत बर्बाद कीजिए, 3 से 5 फरवरी 2017 के बीच एयरएशिया की वेबसाइट पर जाकर अपना टिकट बुक कीजिए।

Category

🗞
News

Recommended