• 7 years ago
दशरथ मांझी को माउंटेन मैन का खिताब हासिल है, पर बस्तर के एक विधायक भी अब माउंटेन मैन बन गए हैं। विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की तकलीफों को देखते हुए चौथी बार पहाड़ का सीना चीर रास्ता बना दिया। चित्रकोट के विधायक दीपक बैज ग्रामीणों की मदद से बारुपाटा से छिंदबहार तक तीन किमी सड़क बना रहे हैं। तीन दिन से विधायक दीपक बैज करीब 500 ग्रामीणों के साथ मिलकर यहां लुकु पखना पहाड़ी को तोड़कर रास्ता बना रहे है। उनके साथ इस काम में गांव के 18 साल के युवा से लेकर 70 साल की वृद्धा तक श्रमदान कर रही हैं। गांव में किसी त्यौहार-सा माहौल दिखाई दे रहा है।

Category

🗞
News

Recommended