कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर नाराजगी जाहिर करने के तीसरे दिन सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने फिर यू टर्न लेते हुए कहा कि सभी को मेरा आशीर्वाद है, नौ फरवरी से विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार कर सकता हूं। बजट सत्र में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को संसद भवन के बाहर मीडिया कर्मियों के सवालों पर यह बात कही। दो दिन पहले सख्त रुख के बाद बुधवार को मुलायम की नरमी से साफ है कि मतदान नजदीक आते ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मुलायम सिंह के बीच की वैचारिक दूरी कम हो रही है।
Category
🗞
News