• 7 years ago
आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यहां पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित रोड शो के दौरान प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल व कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि ये लोग उन पर (केजरीवाल पर) आतंकवादियों से मिले होने का आरोप लगा रहे हैैं। उन्होंने कहा कि यह जनता ही बताएगी कि आतंकियों से कौन मिला है, जिन्होंने पंजाब से पैसा लूटकर स्विस बैैंक में जमा कराया, जिन्होंने पंजाब में रेत-बजरी, ट्रांसपोर्ट, केबल कारोबार के जरिये पंजाब को लूटा? केजरीवाल ने कहा कि बादल व कैप्टन धमकी दे रहे हैैं कि आम आदमी पार्टीको समर्थन करने वाले एनआरआइज वापस चले जाएं। केजरीवाल ने कहा कि बादल आरोप लगा रहे हैैं कि सारे एनआरआइ आतंकवादी हैैं। अगर कोई एनआरआइ आप का समर्थन करेगा तो उसको भोग में भी नहीं आने देंगे।

Category

🗞
News

Recommended