रेसलिंग के रिंग में दो पहलवानों को तो लड़ते आपने देखा होगा। लेकिन दो मुर्गों की लड़ाई शायद ही आपने देखी होगी। यूपी के मुरादाबाद में मुर्गों की लड़ाई पर दाव लगाकर हजारों रुपये लूटा रहे हैं. चारों तरफ से घेरा बनाये लोग और बीच में एक दूसरे के खून के प्यासे बने मुर्गे और मुर्गों के हर दाव पर तालियां बजाते लोग, इसके साथ ही मुर्गों की हार-जीत पर रुपयों के दांव को घटाते-बढ़ाते लोग। हालांकि पुलिस इस खेल को जुआ बातकर गैरकानूनी करार दे रही है और कार्रवाई करने की बात कर रही है।
Category
🗞
News