महाराष्ट्र के लातूर जिले में सोमवार को एक फैक्टरी में टैंक साफ करते वक्त जहरीली गैस की चपेट में आने से सात मजदूरों की मौत हो गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में ये जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि लातूर MIDC (महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) स्थित कीर्ति ऑयल मिल्स में सफाई करते समय कुछ मजदूर बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद कुछ अन्य मजदूर उनके बारे में पता करने के लिए टैंक के भीतर गए, लेकिन वे बाहर नहीं निकले। इन लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
Category
🗞
News